पहले पति पर हमला...फिर सास की हत्या, जानें झांसी की पूजा जाटव ने कैसे घोटा रिश्तों का गला?

पहले पति पर हमला...फिर सास की हत्या, जानें झांसी की पूजा जाटव ने कैसे घोटा रिश्तों का गला?

Jhansi Murder Case: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हारिया गांव में 24जून, को हुई 55वर्षीय सुशीला देवी की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि सुशीला देवी की छोटी बहू, पूजा जाटव थी। लेकिन पूजा की कहानी किसी थ्रिलर वेब सीरीज से कम नहीं है। पहले पति पर जानलेवा हमला, लिव-इन संबंध और अब सास की हत्या की साजिश रच कर एक अपराधी बन गई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 24जून, को कुम्हारिया गांव में सुशीला देवी का शव उनके घर में बंद कमरे में मिला। शुरुआती जांच में यह मामला चोरी का लग रहा था। क्योंकि घर से 8लाख रुपये के जेवरात और नकदी गायब थी। मृतका के पति अजय प्रताप सिंह ने टहरौली थाने में हत्या और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन जब जांच शुरू की तो पुलिस को पूजा जाटव की संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ। क्योंकि पूजा अपनी सास की हत्या के बाद अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थी। जिसके बाद वह अचानक गायब हो गई थी।

इसके बाद पुलिस ने पूजा के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, CCTV फुटेज और गांववालों से पूछताछ के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ाई। जिसके बाद पूजा को ग्वालियर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पूजा ने अपनी सास की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की। उनसे बताया कि इन सब में उसकी बहन कमला (उर्फ कामिनी) और उसके प्रेमी अनिल वर्मा ने साथ दिया। पूजा ने आगे बताया कि इस साजिश का मकसद परिवार की 18बीघा जमीन अपने कब्जे में करना था, जिसे बेचकर पूजा ग्वालियर में बसना चाहती थी। लेकिन उसकी सास सुशीला इस बंटवारे के खिलाफ थीं। जिसके चलते पूजा ने उन्हें रास्ते से हटाने का फैसला किया।

हत्या की साजिश और पुलिस जांच में खुलासा

पुलिस के अनुसार, पूजा ने साजिश के तहत अपने ससुर अजय और पति संतोष को ग्वालियर बुलाने का बहाना बनाया 24जून को जब घर में सुशीला अकेली थीं, तब पूजा की बहन और उसकी प्रेमी उसके घर पहुंचकर पहले सुशीला को नशीला इंजेक्शन दिया। इशके बाद उनका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को चोरी का रूप देने के लिए उन्होंने घर से 8लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली।

बता दें, पुलिस ने पूजा और कमला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, 01जुलाई को टहरौली पुलिस और स्वाट टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अनिल वर्मा को घुर्रारिया तिराहे के पास घेर लिया। पुलिस से बचने के लिए  अनिल ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। जिसमें अनिल के पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर इलाज के लिए पास के एक अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने अनिल के पास से चुराए गए जेवरात, एक तमंचा, और बाइक बरामद हुई।

पूजा जाटव की आपराधिक पृष्ठभूमि

बता दें, ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव की पहली शादी 11साल पहले निवाड़ी जिले के रमेश से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए और पूजा ने कथित तौर पर सुपारी देकर अपने पति पर गोली चलवाई। इस हमले में रमेश बच तो गया, लेकिन पूजा के खिलाफ केस दर्ज हुआ और वह जेल गई। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसकी मुलाकात झांसी के कल्याण सिंह से हुई, जो लूट और मारपीट जैसे छह मामलों में आरोपी था। दोनों में प्यार हुआ और पूजा ने कल्याण से दूसरी शादी कर ली।

लेकिन छह साल पहले एक सड़क हादसे में कल्याण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद पूजा अपने ससुर अजय और जेठ संतोष के साथ कुम्हारिया गांव में रहने लगी। पुलिस के अनुसार, पूजा के संतोष के साथ अवैध संबंध बन गए, जिससे उनकी एक बेटी भी हुई। संतोष की पत्नी रागिनी ने इसका विरोध किया और नौ महीने पहले मायके चली गई। इस बीच, पूजा ने परिवार की 18 बीघा जमीन में से 8 बीघा अपने नाम करवाने की मांग की, जिसे सुशीला ने ठुकरा दिया।

Leave a comment