Road Accident in Bulandshahr: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 43 घायल

Road Accident in Bulandshahr: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 43 घायल

Road Accident in Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास, कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे गोगाजी के भक्तों से भरे ट्रैक्टर को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तर प्रदेशके बुलंदशहर के SSP दिनेश कुमार सिंह ने कहा, "आज रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। करीब 60-61 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। 8 लोगों की मौत हो गई है। 45 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 को छोड़कर बाकी सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। वे तीनों अभी वेंटिलेटर पर हैं। ट्रैक्टर को मौके से हटा दिया गया है। जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ, वह पुलिस की हिरासत में है।  

8 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

मेरठ रेंज के DIG कलानिधि नैथानी ने कहा, "सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्राली को एक कंटेनर ट्रक ने टक्कर मारी है। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 61 लोग सवार थे और सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। 3 लोग गंभीर हैं और अन्य 10 लोग घायलों का इलाज चल रहा है। मौके से कंटेनर ट्रक को जब्त किया है इसके चालक अभी फरार है। इसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Leave a comment