मायावती से आकाश आनंद ने मांगी माफी, फिर से BSP में काम करने की जताई इच्छा

मायावती से आकाश आनंद ने मांगी माफी, फिर से BSP में काम करने की जताई इच्छा

Akash Anand Apologized To Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (BSP) में लंबे समय से चल रहे विवादों के बीच अब एक नया मोड़ आया है। पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे और पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने दोबारा पार्टी में काम करने की इच्छा जताई है।

बता दें कि, आकाश ने मायावती को अपना "राजनीतिक आदर्श और मार्गदर्शक" बताया है। उन्होंने लिखा कि अब वे अपने निजी रिश्तों को, खासकर ससुराल पक्ष को, पार्टी के काम में बाधा नहीं बनने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे अब केवल बहनजी के निर्देशों पर ही काम करेंगे और हर फैसला खुद लेंगे।

पुराने ट्वीट पर अफसोस, आगे से नहीं लूंगा किसी की सलाह

आकाश ने अपने उस पुराने ट्वीट पर भी माफी मांगी जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से हटाया गया था। उन्होंने लिखा कि अब वे अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए रिश्तेदारों या किसी सलाहकार से राय नहीं लेंगे। साथ ही BSP के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करेंगे और उनसे सीखने की कोशिश करेंगे।

मायावती से भावुक अपील, पार्टी में लौटने की गुजारिश

पोस्ट के अंत में आकाश आनंद ने मायावती से अपील की है कि वे उन्हें पार्टी में काम करने का दोबारा मौका दें। उन्होंने वादा किया कि अब वे कोई ऐसी गलती नहीं करेंगे जिससे पार्टी या बहनजी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे।

अब नजरें मायावती के फैसले पर टिकीं

कुछ समय पहले मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया था। उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निकाल दिया गया था। अब जब आकाश ने साफ कर दिया है कि निजी रिश्ते पार्टी में रुकावट नहीं बनेंगे, तो सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या मायावती उन्हें फिर से कोई जिम्मेदारी देंगी या नहीं।

Leave a comment