उत्तर प्रदेश में बारिश बनी काल! प्रदेश में 20 लोगों ने गंवाई जान, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश में बारिश बनी काल! प्रदेश में 20 लोगों ने गंवाई जान, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

UP News: उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान ने दस्तक दी। इसके साथ ही सहारनपुर-ललितपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम में हुए बदलाव के कारण जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दूसरी तरफ प्रदेश मं 20 लोगों ने जान गंवा दी है। इस पर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रूपये की अर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 20लोगों की जान गई, जबकि 45पशुओं की भी मौत हो गई। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, मकानों को नुकसान पहुंचा, और बिजली व्यवस्था ठप हो गई। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में बिजनौर, मुरादाबाद, और संभल शामिल हैं, जहां तेज हवाओं और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आपदा पर त्वरित संज्ञान लिया और प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50,000 रुपये तक की मदद देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा, पशु हानि और संपत्ति के नुकसान के लिए भी राहत राशि प्रदान की जाएगी। सीएम ने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।

Leave a comment