पहले खिलाई नींद की दवा, फिर कंरट लगाकर पति को उतरा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला

पहले खिलाई नींद की दवा, फिर कंरट लगाकर पति को उतरा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला

Delhi Crime: दिल्ली के उत्तम नगर से एक ऐसा मर्डर केस सामने आया है, जिसने रिश्तों की सारी हदें पार कर दी हैं। मृतक करन के परिजनों का आरोप है कि ओम विहार में रहने वाले करन देव की हत्या उसकी ही पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी।" करन की पत्नी सुष्मिता का अपने देवर राहुल से प्रेम संबंध था। प्यार में अंधी सुष्मिता ने पहले करन को नींद की गोलियां खिला दीं। फिर, जैसे ही करन बेसुध हुआ। राहुल ने आकर उसे ज़िंदा करंट देकर मार डाला।

पुलिस के मुताबिक,13 जुलाई को उत्तम नगर में स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें करण देव, पुत्र कृष्ण देव, उम्र 36 वर्ष, निवासी ओम विहार, फेज 1ए, उत्तम नगर, दिल्ली की बिजली का करंट लगने से मृत्यु होने की सूचना मिली। एमएलसी के अनुसार, मरीज को मृत घोषित कर दिया गया और पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू भेज दिया गया।उस समय, परिवार के सदस्यों ने कोई आरोप नहीं लगाया और पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई। हालांकि, मृतक की उम्र को देखते हुए और किसी भी अप्राकृतिक परिस्थिति से बचने के लिए, पोस्टमार्टम करवाया गया।

जांच में जुटी पुलिस

16 जुलाई को मृतक के भाई कुणाल ने अपने भाई की मौत के संबंध में संदेह के साथ पुलिस से संपर्क किया। इसलिए, प्रारंभिक जांच की गई और कार्यवाही के दौरान उपलब्ध सामग्री के आधार पर, उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

Leave a comment