
Trump's Trade Adviser Peter Navarro Online Trolling: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत की रूस से कच्चे तेल की खरीद की नीति पर तीखी टिप्पणी कर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भड़का दिया है। शुक्रवार को नवारो ने भारतीय व्यवसायियों पर रूस का तेल बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का आरोप लगाया और यूक्रेन युद्ध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।
उनकी सबसे विवादास्पद पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवा वस्त्र में ध्यानमग्न तस्वीर का इस्तेमाल किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा, “यूक्रेन में शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर जाता है।” इस छवि और बयान को अपमानजनक मानते हुए भारतीय यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
भारतीय यूजर्स का जवाबी हमला
सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने नवारो की टिप्पणियों और तस्वीर के इस्तेमाल की कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी की ध्यान वाली तस्वीर का इस्तेमाल कर भारत को निशाना बनाना शर्मनाक है। यह भारत-अमेरिका संबंधों को खराब करने की साजिश है।” एक अन्य ने गुस्से में कहा, “यह अब हद से ज्यादा हो गया है।” कई यूजर्स ने अमेरिकी प्रशासन के भारत के प्रति रवैये की निंदा की और इसे 25 साल की कूटनीतिक प्रगति को नष्ट करने वाला बताया। एक आलोचक ने कहा, “इन लोगों ने भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर बनाने की दशकों की मेहनत बर्बाद कर दी।”
दोहरे मापदंडों पर सवाल
कई यूजर्स ने अमेरिका के दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए, यह बताते हुए कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और खनिज खरीदता है। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “अमेरिका ने पुतिन का लाल कालीन बिछाकर स्वागत किया और पाकिस्तान जैसे आतंकवादी समर्थक देश से व्यापार करता है। आपका नैतिकता का दावा कहां है?” एक अन्य ने कहा, “शांति का रास्ता दिल्ली या मॉस्को से नहीं, वाशिंगटन से होकर जाता है। विश्व शांति तब आएगी जब आतंकवादियों को हथियार और फंडिंग बंद होगी।”
भारत-अमेरिका संबंधों पर तनाव
इस विवाद ने भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव की आशंका बढ़ा दी है। नवारो की टिप्पणियों को सांस्कृतिक रूप से असंवेदनशील माना गया है, जिससे वैश्विक मंच पर आपसी सम्मान को लेकर बहस छिड़ गई है। यह घटना वैश्विक कूटनीति की नाजुकता को उजागर करती है।
Leave a comment