US-UK Strikes Houthi: अमेरिका और ब्रिटेन बरपा रहा हूतियों पर कहर, लगातार हवाई हमलों से दहला यमन

US-UK Strikes Houthi: अमेरिका और ब्रिटेन बरपा रहा हूतियों पर कहर, लगातार हवाई हमलों से दहला यमन

US-UK Strikes Houthi: इजरायल हमास की जंग अब सिर्फ दो समूहों की जंग नहीं रह गई है।इन दोनों समूहों के जंग के चलते हूती विद्रोही लाल सागर में मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं, जिससे नाराज हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने हूतियों के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है। अब अमेरिका ने हूती के छोटे दायरे वाले क्षेत्र में हमला किया।

इस दौरान अमेरिका ने हूती के रडार सुविधा को निशाना बनाया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने टीवी चैनल अल-जजीरा का हवाला देते हुए बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन ने शनिवार को यमन की राजधानी सना में हूथी विद्रोहियों के ठिकानों पर ताजा हवाई हमला किया है। वहीं इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन ने गुरुवार की रात अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए हैं। इन हमलों में हूतियों के रडार सिस्टम, एयर डिफेन्स सिस्टम और हथियारों के भंडारों को निशाना बनाया गया।

अमेरिका ने किया दावा

अमेरिका ने दावा किया है कि  ईरान समर्थित हूती विद्रोहों ने बीते साल 17 अक्टूबर से लेकर अब तक लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री रास्तों पर 27 जहाज़ों पर हमले किए हैं। ऐसे में ये हमले लाल सागर हूतियों के बढ़ते हमलों का जवाब है। इन हमलों के बाद हूतियों ने भी जंग का ऐलान कर दिया है और जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। हूती विद्रोहियों ने कहा है कि यमन पर हमले के अमेरिका और ब्रिटेन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

हम करारा जवाब देंगे

हूती के सुप्रीम लीडर अब्देल मालेक-अल हूती ने कहा है कि हम किसी भी अमेरिकी हमले का करारा जवाब देंगे। जवाब न केवल उस ऑपरेशन के स्तर पर होगा जो हाल ही में 24 से अधिक ड्रोन और कई मिसाइलों के साथ किया गया था, बल्कि उससे भी बड़ा होगा। लाल सागर में हम हमले नहीं रोकने वाले, जब तक कि गाजा जंग खत्म नहीं होती। इन हमलों के लिए अमेरिका और ब्रिटेन को भारी कीमत चुकानी होगी।

अमेरिका-यूके ने कही ये बात

वहीं दूसरे तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि ये हमले हूती विद्रोहियों सबक सिखाने के लिए हैं। अमेरिका ने ये साफ़ कर दिया कि अगर हूती लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखते हैं तो यमन में और ज्यादा हमले किए जाएंगे। वहीं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ‘रॉयल एयर फोर्स’ ने हूथी विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ लक्षित हमले किए। सुनक ने कहा कि आतंकवादियों ने नौकाओं पर अनेक खतरनाक हमले किए हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Leave a comment