भारत पर नया टैरिफ क्यों लगा रहा है US? व्हाइट हाउस ने किया खुलासा

भारत पर नया टैरिफ क्यों लगा रहा है US? व्हाइट हाउस ने किया खुलासा

Trump tariffs: अमेरिका ने सोमवार, 31 मार्च 2025 को भारत समेत कई अन्य देशों पर हाई टैरिफ लगाने का बड़ा आरोप लगाया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिकी सामानों पर भारत, जापान और यूरोपीय संघ जैसे देशों ने भारी टैरिफ लगाया हुआ है और इसकी वजह से अमेरिकी निर्यातकों को खासा नुकसना भी पहुंचा है। अमेरिका ने इन देशों द्वारा ज्यादा टैरिफ लगाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दो अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। अमेरिका का कहना है कि रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने से अमेरिकी व्यापारियों को न्याय मिलेगा।
 
भारत पर लगाया ये आरोप
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करोलिन लेविट ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है। करोलिन लेविट ने कहा, 'भारत के 100 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की वजह से अमेरिकी उत्पाद भारतीय बाजारों में नहीं पहुच पा रहे हैं। निकट भविष्य में भी हाई टैरिफ की वजह से अमेरिकी उत्पाद भारतीय बाजार में नहीं पहुंच पाएंगे। यूरोपीय संघ से अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है तो जापान ने अमेरिकी चावल पर करीब 700 फीसदी टैरिफ लगाया है। कनाडा ने भी अमेरिकी मक्खन और पनीर पर करीब 300 फीसदी का टैरिफ लगाया हुआ है। ये सभी हाई टैरिफ अमेरिका के व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनकर उभरे हैं।'
 
क्या है अमेरिका का टारगेट?
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पहले ही दो अप्रैल से नया टैरिफ प्लान लागू करने की घोषणा कर दी थी। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद व्यापार नीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ट्रंप ने साफ कहा था कि अगर कोई देश अमेरिका पर टैरिफ लगाता है तो उतना ही टैरिफ अब हमारे द्वारा भी लगाया जाएगा। व्हाइट हाउस ने कहा है कि रेसिप्रोकल टैरिफ का एकमात्र लक्ष्य अमेरिकी व्यापारियों को न्याय दिलाना है।
 

Leave a comment