अमेरिका से यूरोप तक ट्रंप और एलन मस्क का विरोध, आखिर क्या मांग कर रहे प्रदर्शनकारी

अमेरिका से यूरोप तक ट्रंप और एलन मस्क का विरोध, आखिर क्या मांग कर रहे प्रदर्शनकारी

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को दुनियाभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ नीति का ऐलान किया था जिसे लेकर अब कई देश उनके इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। जहां टैरिफ लगाने के बाद शेयर बाजार धड़ाम हुए और वहीं अमेरिका में लगातार छंटनी जारी है जिसके बाद से ही डॉनल्ड ट्रंप और टेस्ला सीईओ एलन मस्क का भी विरोध किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार, पांच अप्रैल को वॉशिंगटन डीसी में हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 
प्रदर्शन के आयोजकों ने घोषणा की है कि जल्द ही नेशनल मॉल में करीब 20 हजार लोग इकट्ठा होंगे। कनाडा और मेक्सिको के अलावा अमेरिका के ही तकरीबन 50 प्रांतों में लोग अब सड़कों पर उतरे हैं और भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई प्रदर्शनकारियों के हाथों में इस दौरान फिलिस्तीन और यूक्रेन के झंडे भी देखने को मिले। प्रदर्शनाकियों ने इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की भी तारीफ की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगे न झुककर बिल्कुल सही किया।
 
लोगों ने दिया ये तर्क
अमेरिका में सड़कों पर उतरे लोगों ने कहा कि ट्रंप की टैरिफ नीति का खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ेगा और महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। ट्रंप की टैरिफ नीति के बाद दुनियाभर के बाजार प्रभावित हुए हैं और आशंका जताई जा रही है कि दुनिया को मंदी का सामना करना पड़ सकता है। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में भी लोगों ने ट्रंप और एलन मस्क का विरोध किया तो वहीं बर्लिन में टेस्ला के शोरूम के बाहर भी लोगों का हुजूम उमड़ा। अमेरिका के साथ ही अन्य देशों के लोग भी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और एलन मस्क के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहे हैं।
 
 

Leave a comment