“आप मुझसे बहस करना बंद कीजिए“, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू को सुना दिया

“आप मुझसे बहस करना बंद कीजिए“, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू को सुना दिया

Biden On Israel: पिछले दिनों हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया की हत्या के बाद ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच तीखी बहस की खबरें सामने आई हैं। बाइडेन ने हनिया की मौत पर इजरायली पीएम के सामने नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि ईरान ने हनिया की मौत का जिम्मेदार इजरायल को बताया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई  ने हनिया की मौत के बाद इजरायल पर हमला करने का आदेश दे दिया है। इसके बाद पूरी दुनिया पर युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं।

“राष्ट्रपति को हलके में ना लें”

अमेरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हनिया की मौत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से चिढ़कर कहा कि “आप मुझसे बहस करना बंद कीजिए।“दरअसल, ये बातें दोनों के बीच तब हुई, जब नेतन्याहू ने बाइडन को हमास के साथ चल रहे युद्ध की जानकारी देने के लिए कॉल किया था। इसके अलावा इस कॉल की समाप्ति भी काफी तीखे अंदाज में की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन रखते हुए कहा, “राष्ट्रपति को हलके में न लें।“ जानकारी के अनुसार, बाइडेन के द्वारा यह टिप्पणी ईरान और इसके द्वारा समर्थित संगठनों के साथ युद्ध की आशंका को लेकर की गई थी। गौरतलब है कि बाइडेन के साथ हुए बातचीत में इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके एक अधिकारिक बयान दिया गया। इस बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री अमेरिकी राजनीति में कोई हस्तक्षेप नहीं करते हैं, आने वाले समय में अमेरीका का राष्ट्रपति जो भी बनेगा, हम उसके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। साथ हम आशा करते हैं कि वो इजरायल के मामलों में हस्तक्षेप ना करें।“

इजरायल के निर्णयों को प्रभावित करने की कोशिश

इजरायली अधिकारी के द्वारा यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति बाइडेन चुनाव में फायदा लेने के लिए इजरायल के निर्णयों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।  बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा था कि ईरान के हमलों पर बहुत कठोर प्रतिक्रिया न दें। और ईरान यह जानता था, यही कारण है कि उसने इजरायल पर हमला करने के लिए स्थिति का फायदा उठाया। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने के बाद जो बाइडेन अब वही करेंगे जो उन्हें सही लगता है।' 

Leave a comment