US Elections 2024: ‘इसके बाद कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे’ डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनीति सफर को लेकर किया बड़ा ऐलान

US Elections 2024: ‘इसके बाद कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे’  डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनीति सफर को लेकर किया बड़ा ऐलान

US Elections 2024: अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है। साथ ही अब व्यक्तिगत मतदान की शुरूआत हो चुकी है। इसी बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है  कि अगर इस चुनाव उन्हें हार मिलती हैं, तो वह इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बार उनका मुकाबला डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस से है।

एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर वह 5 नवंबर का चुनाव हारते हैं, तो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस दौरान ट्रंप से एक सवाल किया गया कि अगर इस बार वह हारते हैं, तो चौथी बार चुनावी रेस में शामिल होंगे या नहीं। इसपर उन्होंने कहा, 'नहीं मुझे नहीं लगता। मुझे लगता है कि अब नहीं। मुझे ऐसा होता हुआ नजर नहीं आता। उम्मीद है कि हम सफल होंगे।'

तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं ट्रप

आपको बता दें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने साल 2020 में ट्रंप को बाइडेन के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में डेमोक्रेट उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था। साथ ही आपको बता दें कि अमेरिका में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्यक्तिगत रूप से मतदान शुक्रवार को शुरू हो गया।

Leave a comment