US Election Result 2024 Live Updates: अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार, स्विंग स्टेट में रिपब्लिकन पार्टी ने किया कमाल

US Election Result 2024 Live Updates: अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार, स्विंग स्टेट में रिपब्लिकन पार्टी ने किया कमाल

US Election Result 2024 Live Updates: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटों की गिनती जारी है। डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नतीजे किसके पक्ष में आ सकता है। शुरूआती रूझानों के मुताबिक, 192 इलेक्टोरल सीटों पर कमला हैरिस आगे चल रही हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 230 सीटों पर बढ़त बना रखी है। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है।

भारतीय मूल के उम्मीदवारों का बजा डंका

अमेरिका चुनाव में भारतीय मूल के भी कई उम्मीदवार जीतकर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव बने हैं। इस चुनाव में सुहास सुब्रमण्यम, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल, और श्री थानेदार सदन में पहुंचे हैं।

ट्रंप जल्द करेंगे समर्थकों को संबोधित

अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 6 नवंबर 2024 को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। वहीं, कमला हैरिस अपने समर्थकों को कल संबोधित करेंगी।

डोनाल्ड ट्रंप को मिला बहुमत, सीनेट पर भी रिपब्लिकन पार्टी का कब्जा

नतीजे

• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)

• कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35

• ट्रंप आगे – 35

• हैरिस आगे – 0

जीत + लीड

• ट्रंप – 277 + 35 = 312

• हैरिस – 226

सबसे बड़े स्विंग स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप की जीत

अमेरिकी चुनाव में सबसे बड़े स्विंग स्टेट के तौर पर मशहूर पेंसेल्वेनिया में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हो गई है। सातों स्विंग स्टेट में ट्रंप ने पहले से ही बढ़त बना रखी थी।

किन राज्यों में जीते ट्रंप और कहां हैरिस ने मारी बाजी?

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अब तक 24 राज्यों में जीत हासिल करने के साथ 5 राज्यों में आगे चल रहे हैं। उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अब तक 17 राज्यों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वो 3 राज्यों में आगे चल रही है।

जीत से सिर्फ 40 सीट दूर डोनाल्ड ट्रंप 

अमेरिका में जारी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप अब जीत से सिर्फ 40 सीट दूर रह गए हैं। अगर ट्रंप 40 इलेक्टोरल कॉलेज और जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह जादुई आंकड़े (270) को छू लेंगे। बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिये इनमें से 270 पर जीत जरूरी है।

कमला को मिली बढ़त, 230 पर अटके ट्रंप

शुरूआत से ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्डा ट्रंप ने बढ़त बनाई हुई हैं। ट्रप ने 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं। बहुमत के नंबर से ट्रप अब केवल 40 वोट पीछे चल रहे हैं। वहीं, कमला हैरिस लगातार पीछे चल रही हैं। साथ ही किसी बड़े उलटफेर का इंतजार कर रही हैं। उन्हें अब तक 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। अमेरिका में सात स्विंग स्टेट हैं और अब तक पांच स्विंग स्टेट में ट्रंप ने जबरदस्त बढ़त बना ली है। सिर्फ दो स्टेट के नतीजे आने हैं. माना जा रहा है कि स्विंग स्टेट में ट्रंप को पहली पसंद के रूप में चुना गया है।

Leave a comment