UPSSSC JE Vacancy 2024 : जूनियर सिविल इंजीनियर की निकली 4612 भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

UPSSSC JE Vacancy 2024 : जूनियर सिविल इंजीनियर की निकली 4612 भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

UPSSSC JE Vacancy 2024उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC)  ने जूनियर सिविल इंजीनियर के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। दरअसल, जूनियर इंजीनियर की 4612वैंकेसी निकली है। पहले 4376थी जिसको अब बढ़ा दिया गया है। आवेदन का लिंक अदालत के आदेश पर बीई और बीटेक डिग्री वालों के लिए खोला गया है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है वो वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 13जुलाई है।

आवेदक इसके लिए आवेदन UPSSSC की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए जो उम्र सीमा है वो 18 से 40 साल की है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

लड़नी पड़ी 21 साल की कानूनी लड़ाई

आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। जेई के पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बताते चलें, उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में बीई, बीटेक के शामिल कराने के लिए 21 साल की कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी है। सुप्रीम कोर्ट ने 7 जून को आदेश दिया था कि सिंचाई विभाग की जूनियर इंजीनियर भर्ती में बीटेक डिग्रीधारियों को शामिल किया जाए।

साल 2003 में कर दिया था बाहर

साल 2003 में बीटेक पास अभ्यार्थियों को सिंचाई विभाग की जूनियर इंजीनियर भर्ती से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद से ही बीटेक डिग्रीधारी अवसर की मांग कर रहे थे।

Leave a comment