UPI पेमेंट में किए जाएंगे बड़े बदलाव, अब पैसों का लेन-देन करना होगा और भी ज्यादा आसान

UPI पेमेंट में किए जाएंगे बड़े बदलाव, अब पैसों का लेन-देन करना होगा और भी ज्यादा आसान

UPI Biggest Changes:  UPI की वजह से बहुत सी जिंदगी आसान हो गई है। जहां एक तरफ लोगों को अब खुल्ले और कैश रखने की झंझट नहीं होती है। वहीं दूसरी तरफ कई साइबर फ्रॉड भी इसका फायदा उठाते हैं। आने वाले दिनों में यूपीआई पेमेंट को और ज्यादा सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक,आने वाले समय में यूपीआई पेमेंट के लिए फेस से ऑथेंटिकेट करना होगा।

जानकारी के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एनपीसीआइ, यूपीआई पेमेंट के लिए बायोमेट्रिक फीचर शुरू करने के लिए कंपनियों से बातचीत कर रहीहै,अगर ये बातचीत सफल रहती है तो आने वाले दिनों में फिंगरप्रिंट सेंटर आईडी और फेस आईडी का इस्तेमाल करके UPIपेमेंट  इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही साथ आने वाले दिनों में आईफोन यूज़र भी फेस आईडी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

सरकार ने लिया ये फैसला

मौजूदा समय में यूपीआई पेमेंट करने के लिए यूजर्स को UPI कोर्ड एंटर करना पड़ता है। इसके बिना पेमेंट नहीं हो सकता। अब इसे और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए बात की जा रही है। साइबर ठगों ने यूपीआइ का गलत तरीके से इस्तेमाल करके लोगों को शिकार बनाया है। ऐसे में कई भोले भाले लोगों ने अपनी मेहनत की खो दी है। यूपीआई पेमेंट में होंगी साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार अब गंभीर रही है, जिसकी वजह से ये बड़ा फैसला लिया गया है।

Leave a comment