मुरादनगर: उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए हादसे को लेकर प्रदेश सरकार ने काफी सख्त दिखाई दे रही है. वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना अक्षम्य व अत्यंत पीड़ादायक है. हादसे के अभियुक्तों के विरुद्ध NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.मानक विरुद्ध निर्माण कार्य से सरकारी धन के हुए नुकसान की भरपाई संबंधित ठेकेदार तथा अभियंताओं से की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि हमारी सरकार हर स्थिति में पीड़ित परिवारों के साथ है.मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रित को 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.प्रत्येक आवासहीन प्रभावित परिवार को एक आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा.
आपकों बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिर गई. छत गिरने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए है. वहीं इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने इस हादसे का मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
पूरा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर का है. वहीं आज सुबह से ही बारिश हो रही थी. मुरादनगर के श्मशान घाट में कई लोग अतिंम सस्कार के लिए आए थे. जिसके बाद श्मशान घाट की छत एकदम से गिर गई. अचानक छत कई लोग इस मलबे के अंदर दब गए. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया था.
Leave a comment