52 की उम्र और 20 साल छोटा आशिक...नौ बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, हाथ मलता रह गया पति

52 की उम्र और 20 साल छोटा आशिक...नौ बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, हाथ मलता रह गया पति

UP News: बदायूं के खेड़ा जलालपुर गांव में एक ऐसी घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, जहां 52 वर्षीय नीलम ने अपने पति ओमपाल और नौ बच्चों को छोड़कर 32 साल के प्रेमी पप्पू यादव के साथ भाग गई। 

दिल्ली में मजदूरी कर परिवार पालने वाले ओमपाल की जिंदगी अब रेत की तरह फिसल रही है। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें लगा था कि बुढ़ापे में सुकून मिलेगा, लेकिन पत्नी ने न सिर्फ घर-दांड़ो छोड़ा, बल्कि 4 लाख के गहने, 50 हजार नकद, 15-18 लाख की 3.5 बीघा जमीन के कागज और सबसे छोटी 10 साल की बेटी अंजलि को भी साथ ले लिया। गांववासी ओमपाल के दर्द को देखकर सिर झुका रहे हैं, कहते हैं कि मेहनतकश का घर टूट गया।

परिवार की त्रासदी और दो बार की फरार

ओमपाल और नीलम की शादी को 32 बरस हो चुके थे। ओमपाल शहर में पसीना बहाते, तो नीलम गांव में बच्चों की देखभाल करती। उनके नौ संतानें हैं- सबसे बड़े बेटे कौशल (30), दूसरे नीरज (28) की पिछले साल आत्महत्या हो चुकी, फिर प्रीति (25), गौरव (22), शिवानी (19), श्यामसुंदर (16), अखिलेश (12) और अंजलि (10)। तीन बेटियों व एक बेटे की शादियां हो चुकीं, नाती-पोते भी हैं। लेकिन 22 जून 2025 को नीलम पहली बार गंगा स्नान के बहाने घर से गायब हो गईं। बेटी ने फोन किया, ओमपाल दौड़े-दौड़ाए लौटे।

पुलिस ने कासगंज के बहेड़िया में उन्हें प्रेमी संग पकड़ा और 30-31 अगस्त को लौटाया। नीलम ने वादा किया- दोबारा नहीं। मगर 2 सितंबर को फिर वही कहानी, इस बार बेटी संग। ओमपाल की शिकायत पर पप्पू व भाई वीरेंद्र के खिलाफ 87 BNS की धारा में केस दर्ज।

कोर्ट का फैसला और ओमपाल का दर्द

10 सितंबर को नीलम थाने पहुंचीं। 183-BNSS के तहत कोर्ट में पेशी हुई, जहां उन्होंने साफ कहा- पप्पू के साथ रहूंगी। अदालत ने उनकी मर्जी का ख्याल रखते हुए इजाजत दे दी। ओमपाल रोते हुए बताते हैं, 'मैंने तो सिर्फ पांच मिनट बात करने को कहा था। समझाया कि गलती हो गई, लौट आओ। लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।' उनका सबसे बड़ा गम बेटी का भविष्य और जमीन है। कहते हैं, 'ऐसी मां के पास बच्ची सुरक्षित नहीं। मेरी अंजलि और संपत्ति वापस दो।' यह वाकया न सिर्फ परिवार को चूर-चूर कर रहा है, बल्कि समाज में रिश्तों की नाजुक डोर पर सवाल खड़े कर रहा है। ओमपाल अब अकेले जूझ रहे हैं, क्या मिलेगा उन्हें न्याय?

 

Leave a comment