
UP Road Accident: यूपी के मुरादाबाद में देर रात दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में 2 युवतियों की मौत हो गई। साथ ही दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
हादसे में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि कार ड्राइवर गूगल मैप के सहारे दिल्ली जाने के प्रयास में मुरादाबाद बाई पास की तरफ मुड़ते समय सामने से आ रहे। ट्रक की चपेट में आकर जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें वरना कार में दो युवतियां और दो युवक बुरी तरह फंस गए थे। जिसके दौरान दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल होने के चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कार सवार नैनीताल से हरियाणा के रोहतक वापस लौट रहे थे। जब उनकी कार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी थी। मृतक शिवानी और सिमरन नाम की दोनो युवतियों के पोस्टमार्टम कराते हुए उनके शव कल पीरिजनो को सौप दिए गए थे।
Leave a comment