
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि बूथ पर डटे रहें। उन्होंने कहा कि अगर आपको वोट देने से रोका जा रहा है तो एक बार नहीं कई बार जाएं और वोट दाल कर आएं. डेट रहें।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी आपको वोट डालने से मना नहीं कर सकती, और ना ही आपकी आईडी चेक कर सकती हैं। ये लोग बेईमानी कर रहें हैं। दिल्ली और दोनों डिप्टी सीएम इनके खिलाफ हैं। यह लोग डरे हुए है क्योंकि इनका सिंघासन हिल गया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा किइस चुनाव का परिणाम तो हमारे ही हिस्से में आएगा। लेकिन न्यायलय ऐसी अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे जो बेईमानी कर रहें हैं, उनकी नौकरी उनका सम्मान सब छीन जायेगा. इनकी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी जाएगी।
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आप को भी कपड़े उतार कर पीटेंगे। आपको याद होगा इन्होंने पत्रकार को पीटा था। अगर ऐसे ही करेंगे तो बीजेपी के वोटर भी वोट डालने नहीं निकलेंगे। मेरी अपील है वोट डालने जाएं, जो अधिकारी परेशान करे उनका वीडियो बना कर हमें भेजें। अगर एक बार पुलिस वापस कर दें आपको तो आप दुबारा जाएं। मेरी अपील है ये बेईमान अधिकारी तुरंत हटाया जा।
डिप्टी सीएम ने किया पलटवार
अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश में 9 की 9 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव चल रहे हैं। मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और वोट डालें। समाजवादी पार्टी अपनी हार से मुंह छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर हैं।
Leave a comment