कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, बारात जा रही कार पेड़ से टकराई, 6 लोगों की मौत, 2 गंभीर

कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, बारात जा रही कार पेड़ से टकराई, 6 लोगों की मौत, 2 गंभीर

Kushinagar Road Accidentउत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक बारतियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीररूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।   

यह हादसा कुशीनगर में देररात पडरौना से खड्डा की ओर जा रही कार भुजौली शुक्ल के पास एक कार अनियंत्रित होकर हाईव के किनारे पेड़ से जा टकराई। रेज रफ्तार के कारण कार के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे इतना भयानक था कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, तीन लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दो घायलों को इलाज जारी है।

हादसे पर सीएम जताया दुख

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही है। कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पुष्टि की कि हादसे में छह लोगों की मौत और दो के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद कुछ समय तक हाईवे पर ट्रैफिक भी बाधित रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल कराया।

Leave a comment