Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सडक हादसा, 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत

Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सडक हादसा, 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत

Kannauj Road Accident:उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। जहां लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौटते समय कार अंनियत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह के करीब 4बजे के आसपास हुआ। मृतकों की पहचान कर ली गई। सड़क हादसे में डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव की मौत हो गई। सभी डॉक्टर पीजी कर रहे थे। 

सीएम योगी ने जताया दुख

घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है। साथ ही, इस घटना पर कन्नौज पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि एक कार लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी। थाना तिर्वा क्षेत्र के तहत 196 किलोमीटर पर अनियंत्रित होकर दूसरी साइड जा रहे ट्रक से टकरा गई।   

Leave a comment