
UP News: यूपी के झांसी जिले के मऊरानीपुर में अजीब वाक्या हुआ ज़ब रात को महिला बॉयफ्रेंड के साथ अपने घर में थी, तभी पति ने इसकी शिकायत कर पुलिस भेज दी। दरवाजा खुलते ही बॉय फ्रेंड बाहर आया और पहले वीडियो बना रहे लोगों को धमकाया और फिर पुलिस से भी नोकझोंक की। बात यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि इस घटनाक्रम के बाद पति ने एक वीडियो जारी कर आशंका जतायी है कि उसका शव किसी ड्रम में मिल सकता है, इसलिए अब वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहेगा।
बताया गया है पवन यूपी के महोबा में स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी है, उसकी पत्नी ऋतु वर्मा गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज(GGIC) मऊरानीपुर में क्लर्क है। इनका एक बेटा भी है। पवन ने पिछले दिनों पत्नी ऋतु को किसी से चैट करते देख लिया था, तो डाट लगाई थी। इसके बाद पवन महोबा में ही अलग रहने लगा था, जबकि ऋतु बेटे के साथ मऊरानीपुर में रहती है। बीती रात पति को जानकारी हुई कि पत्नी ऋतु अपने बॉय फ्रेंड के साथ घर में है, तो उसने पुलिस को खबर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो क्षेत्र का पार्षद अभिषेक पाठक अंदर से निकला। इस दौरान वीडियो बना रहे मुहल्ले के लोगों को उक्त पार्षद ने धमकाया और पुलिस को भी रौब दिखाने की कोशिश की।
पति ने जारी किया वीडियो
उधर पति पवन ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अब वह पत्नी के साथ नहीं रह सकता, क्योंकि पत्नी उसकी व बेटे की हत्या कर सकती है, सम्भव है कि बाप बेटे का शव किसी ड्रम में मिले। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पार्षद के रात को ऋतु के घर से बाहर निकलने व दबँगई दिखाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a comment