UP News: गोरखपुर के चौरीचौरा में मां-बेटी की निर्मम हत्या, घर में कैद मिली बड़ी बेटी, बेंगलुरु में बेटा

UP News: गोरखपुर के चौरीचौरा में मां-बेटी की निर्मम हत्या, घर में कैद मिली बड़ी बेटी, बेंगलुरु में बेटा

Murder in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर, चकदहा गांव में मां-बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जब गांव वालों ने खून से लथपथ शव देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।बुजुर्ग ससुर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका पूनम (45) के ससुर रामजी को हुई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौरीचौरा पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मृतका पूनम अपने परिवार के साथ रहती थी। उनके पति रविंद्र निषाद की 9 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी खुशबू जो घर में कैद मिल। वहींबेटा विशाल, जो इस समय बेंगलुरु में है। छोटी बेटी अनुष्का (10), जिसकी मां के साथ हत्या हो गई। पुलिस को खुशबू दूसरे कमरे में बंद मिली,जिससे उसकी जान बच गई।आशंका है कि हत्यारों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था ताकि वह विरोध न कर सके। प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है हत्या का मामला?

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों के अनुसार पूनम का गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग था, जिसे लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है या किसी करीबी का काम। फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगे हैं। पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा होने की उम्मीद है।

Leave a comment