
Goda Road Accident: यूपी के गोंडा में जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिल की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बोलेरो इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के मोड़ के निकट अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग चौंक पड़े। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अभिषेक साहू निवासी ठडक्की, धर्म सिंह निवासी कंसापुर, राम बच्चन पांडे निवासी तिवारी बाजार झंझरी व दीपू निवासी कचनापुर दुल्लापुर तरहर के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया ने घटना रात करीब 11से 12बजे के बीच की है। बोलेरो सवार युवक इटियाथोक से खरगूपुर की तरफ जा रहे थे। संभवत वाहन की गति तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। बोलेरो सवार युवक दीपू के पास से मिले आधार कार्ड व डीएल से उसकी पहचान हुई।
Leave a comment