
Ghaziabad Crime: यूपी के गाजियाबाद लोनी कोतवाली क्षेत्र में 28वर्षीय युवक पवन कुमार ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले पवन ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके दो साथियों पर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है।
घटना लोनी कोतवाली के बंथला इलाके की है। पवन का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने आत्महत्या की बात कही। जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पवन का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। पवन कुमार पेशे से ढलाई का काम करता था और अपने परिवार के साथ बंथला में रहता था। वीडियो और सुसाइड नोट में पवन ने साफ तौर पर कहा है कि उसकी प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड उसे लगातार धमका रहे थे और ब्लैकमेल कर रहे थे। पवन ने लिखा है कि इन लोगों ने उससे नगदी और जेवर भी ले लिए।
पवन के परिवार का कहना है कि आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। सुसाइड नोट का एक अंश कुछ इस तरह है।बस मैं क्या ही कहूं... मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं। लड़कियां बहुत बचा लीं, अब अपने बेटों को संभाल लो। मैं उस लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन अब उसका दूसरा बॉयफ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। मुझे इंसाफ दिला देना साहब। आज मैं हार गया हूं। इसलिए ऐसा कदम उठा रहा हूं।
उसे 10 साल की सजा मिलनी चाहिए- पवन
पवन ने अपने नोट में एक व्यक्ति सरफराज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 108के तहत कार्रवाई की मांग की और लिखा कि उसे 10साल की सजा मिलनी चाहिए।फिलहाल,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच जारी है। वीडियो और सुसाइड नोट को अहम सबूत के तौर पर देखा जा रहा है। वही परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रेमिका के एक बॉयफ्रेंड सरफराज के नाम से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है वही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।
Leave a comment