
Ghaziabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के वाहन चालकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, यहां हादसा गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के आईपीएस कॉलेज के पास एनएच-09 पर हुआ। जहां एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक दिल्ली की तरफ से आ रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से आग चल रही कार में बाइक घुस गई। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच में जुट गई।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक,सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। तीनों मृतक युवक नाबालिग हैं। यह मृतक क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांतिनगर में गली नंबर छह के रहने वाले थे। इनमें 16 वर्षीय आर्यन, 15 वर्षीय भावुक तोमर और 11 वर्षीय मयंक हैं।
Leave a comment