2 प्लान में रची गई खूनी इश्क की खौफनाक कहानी, प्रेमी के साथ मिलकर प्रेग्नेंट पत्नी ने बुना अपने पति की मौत का जाल

2 प्लान में रची गई खूनी इश्क की खौफनाक कहानी, प्रेमी के साथ मिलकर प्रेग्नेंट पत्नी ने बुना अपने पति की मौत का जाल

Ghaziabad News: कहते हैं मोहब्बत, प्यार और जंग में सब जायज़ है, लेकिन क्या हो जब ये जुनून किसी की मौत का कारण बन जाए? यूपी के गाज़ियाबाद से एक ऐसी ही रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई। उत्तर प्रदेश के इस शहर में फिर एक बेवफ़ा पत्नी के हत्थे चढ़ गया पति। दरअसल, यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के इशारे पर अपने ही पति की जान ले ली। लेकिन प्यार का ये ख़ौफ़नाक खेल यहीं ख़त्म नहीं हुआ, बल्कि इस लाल इश्क़ की कहानी में हर किरदार का अंत जेल की सलाखों के पीछे हुआ। इस कहानी की शुरुआत होती है प्राची उर्फ़ आर्शी और उसके प्रेमी रिहान से। दोनों की पहली मुलाक़ात किस्मत से हुई थी, लेकिन अंजाम बेहद ख़तरनाक क्योंकि इनकी मुलाक़ात से लिखी गई किसी मासूम के क़त्ल की कहानी।

यूपी के गाज़ियाबाद के थाना मसूरी इलाक़े में रहने वाला आसिफ़ उर्फ़ गुल्लू एक मामूली व्यक्ति था। जो अपने परिवार और दोस्तों के लिए जीता था। साथ ही वो एक मेहनती और खुशमिज़ाज इंसान था। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस दोस्त के साथ वह समय बिताता है, वही उसकी मौत का कारण बनेगा। रिहान डासना की पुरानी पैठ में चिकन की दुकान चलाता था। आसिफ़ उसका पुराना दोस्त था। दोनों पक्के दोस्त थे। दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था।

पिछले साल मार्च 2024में आसिफ़ किसी विवाद के चलते जेल गया था। लेकिन अपनी रिहाई के दौरान आसिफ़ जब बाहर आया तो उसकी ज़िंदगी ही बदल गई। दरअसल, उसकी पत्नी अरसी उर्फ़ प्राची अब उसके दोस्त रिहान के साथ अवैध संबंध में थी।

पत्नी और दोस्त की प्रेम कहानी

रिहान और प्राची अब एक-दूसरे से इतना प्यार करने लगे थे कि दोनों ने साथ रहने के ख़्वाब सजाने लगे। लेकिन ये सपना आसिफ़ के रहते पूरा नहीं हो सकता था। अप्रैल 2025में आसिफ़ की जमानत के बाद उसे अपनी पत्नी के बदलते व्यवहार और हर समय मोबाइल से गोपनीय तरीक़े से लगे रहने से शक़ हुआ। जब उसने प्राची से सवाल किए और मोबाइल अपने पास रख लिया, तब से ही शुरू हुआ ख़ूनी खेल। पति की इस हरकत से नाराज़ प्राची ने अपने प्रेमी रिहान से कहा, "अगर हमें साथ रहना है, तो इसे बीच से हटाना पड़ेगा।"

दो प्लान में रचा गया ख़ूनी खेल

पहला प्लान—रिहान ने अरसी ने आसिफ़ को नशीली दवाइयाँ देने की कोशिश की ताकि वो धीरे-धीरे ख़त्म हो जाए। साथ ही किसी पर शक़ भी न हो। लेकिन आसिफ़ बच गया और हत्या का प्रयास असफल रहा।

दूसरा प्लान—पहली योजना असफल होने के बाद रिहान और अरसी दोनों अब ख़ून के प्यासे हो चुके थे। उन्होंने ठान लिया था कि कुछ भी करके अधूरा काम पूरा करना है। 7अक्टूबर 2025की शाम, करीब 8:15बजे गाज़ियाबाद के रफ़ीक़ाबाद फाटक के पास सब कुछ यूं तो नॉर्मल दिख रहा था। लेकिन झाड़ियों के पीछे छिपे थे पांच लोग—रिहान, बिलाल, जीशान, उवैश, गुलफ़ाम और दानिश। सभी के हाथों में 315बोर के तमंचे थे। सबका एक ही मक़सद था, आसिफ़ की मौत। जिसके बाद प्राची ने रिहान को फोन किया, "वो निकल गया है..."

क़त्ल के दौरान की पूरी कहानी

आसिफ़ अपनी स्कूटी पर था। जैसे ही वो रफ़ीक़ाबाद फाटक पर पहुंचा, तभी वहाँ अचानक फायरिंग शुरू हो गई। जिससे पूरा इलाक़ा दहल गया। एक गोली सीधे आसिफ़ को सीने पर लगी। जिसके बाद वो वहीं गिर पड़ा। और उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। हत्यारे भाग गए।

सूचना मिलने पर गाज़ियाबाद पुलिस मौक़े पर पहुंची। शुरुआती जाँच में आसिफ़ के भाई भूरे उर्फ़ अनवर ने इंसाफ़ की गुहार लगाई और पुलिस को रिहान, बिलाल, फ़रमान और दो-तीन अज्ञात के नाम बताते हुए एफ़आईआर दर्ज कराई।

मसूरी पुलिस ने 48घंटों में खोला हत्या का राज

मसूरी पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले को मात्र 48घंटों में सुलझा लिया। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन डेटा और संदेशों से मिले सबूतों ने एक चौंकाने वाला सच सामने लाया। इस हत्या की साजिश की मुख्य कड़ी कोई और नहीं, बल्कि मृतक आसिफ की पत्नी अरसी उर्फ प्राची थी। अपने प्रेमी रिहान के साथ मिलकर उसने अपने पति की हत्या की पूरी योजना बनाई थी। इस साजिश में रिहान, बिलाल, जीशान, उवैश, गुलफाम और दानिश भी शामिल थे।

गिरफ्तारी और सबूतों का खुलासा

9अक्टूबर को पुलिस ने गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों से पांच आरोपियों—रिहान पुत्र इलियास, बिलाल पुत्र कय्यूम, जीशान पुत्र असलम, उवैश पुत्र असरफ और अरसी उर्फ प्राची—को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय अरसी दो महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने उनके पास से तीन तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए, जिन पर खून और बारूद के निशान पाए गए। अरसी के मोबाइल से रिहान के साथ संदेश और कॉल रिकॉर्डिंग्स भी मिलीं, जो हत्या की साजिश को साबित करती हैं। दो अन्य आरोपी, गुलफाम और दानिश, अभी फरार हैं। जांच में पता चला कि रिहान के खिलाफ पहले से हत्या और हत्या के प्रयास जैसे चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उवैश पर भी हत्या के प्रयास का एक केस चल रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

Leave a comment