Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही में 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला और चौथे कार्पेट एक्सपो का सीएम योगी ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने देश-विदेश से आए कालीन उद्यमियों और निर्यातकों भरोसा दिलाया कि हर स्थिति में सरकार उसके साथ खड़ी है। इस दौरान सीएम योगी ने ट्रंप टैरिफ को लेकर कहा कि अमेरिकी टैरिफ से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह हमारे लिए नए अवसरों के द्वार खोलने का समय है।
सीएम योगी ने कहा कि जब भी चुनौतियां आती हैं, वे अपने साथ अवसर भी लाती हैं। अमेरिका ने टैरिफ लगाया है, लेकिन यह केवल एक देश का निर्णय है। हम यूएई, यूके और अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में ये समझौते हमारे उद्योगों के लिए नए बाजार खोलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस विषय पर हाई लेवल कमेटी का गठन किया है जो टैरिफ से उत्पन्न स्थिति पर लगातार काम कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश का भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी कारपेट कल्सटर है, जो देश के अंदर कारपेट मैन्युफैक्चरिंग का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है। इसे प्रोत्साहित करने के लिए ही प्रधानमंत्री ने यहां पर इंडिया एक्सपो मार्ट की स्थापना की और पिछले 4 वर्षों से लगातार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करते हुए यहां के हैंडमेड कारपेट को आयात की सुविधा प्राप्त हो सके इसलिए विदेशी खरीददारों को यहां पर बुलाकर उनके माध्यम से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है।
हमने 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' परियोजना 2018 में प्रारंभ की थी- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि हमने 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' परियोजना 2018 में प्रारंभ की थी। भदोही में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत हमने कारपेट को ही इसका भाग बनाया है। इन लोगों के पास हुनर था लेकिन मंच नहीं था लेकिन सरकार के प्रोत्साहन के बाद यह सब आगे बढ़ रहा है।"
Leave a comment