
ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित करते हुए आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। शानदार और लगातार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने शीर्ष स्थान पर वापसी की है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में विराट कोहली में रेटिंग में बढ़ोत्तरी नहीं है। उनकी अब रेटिंग में 785 हो गई है। जिसके बाद कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 1 नंबर के स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले वह दूसरे पायदान पर मौजूद थे। इस बीच न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी एक स्थान का फायदा मिला है। वे अब 784 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा को दो स्थान का नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित के बल्ले से 29 बॉल पर 26 रनों की पारी खेली थे। जिसकी वजह से उन्हें दो पायदान का नुकसान हुआ। रोहित शर्मा की रेटिंग अब 775 की हो गई है और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित का अब भी मौका
इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। अगर रोहित शर्मा वापस अपने लय में लौट आते हैं, तो एक बार फिर आईसीसी की रैंकिंग में उलटफेर देखने को मिल सकता हैं। दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन ये खिलाड़ी करेंगे, उसके आधार पर रैंकिंग और रेटिंग आएगी।
4 साल बाद फिर बने नंबर-1
चार साल बाद एक बार फिर विराट कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दिनों विराट कोहली का फॉर्म जबरदस्त चल रहा है। जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में देखने को मिला है। कोहली पिछले पांच मुकाबलों में एक बार भी 50 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं।
Leave a comment