UP NEWS : बरेली में मस्जिद के नाम पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव, धरने पर बैठ गए BJP विधायक; भारी पुलिस बल तैनात

UP NEWS : बरेली में मस्जिद के नाम पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव, धरने पर बैठ गए BJP विधायक; भारी पुलिस बल तैनात

UP NEWS: हिमाचल के बाद बरेली में भी मस्जिद के नाम पर अवैध निर्माण को लेकर तनाव जैसी स्तिथि पैदा हो गई है। इस मामले में भाजपा के एक विधायक  डॉ. एम.पी. आर्य ने अवैध निर्माण के खिलाफ धरना दिया, जिसके बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई। वहीं, विधायक एमपी आर्य ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया। इस दौरान पथराव की घटना भी सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है।

घटना केला डांडा गांव में हुई, जो नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां एक मस्जिद का निर्माण चल रहा था, जिसका विरोध हिंदू पक्ष ने किया और अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की। इस विवाद के चलते, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ा और पथराव की घटनाएं भी सामने आईं।आरोप लगाया कि पुलिस की मिली भगत से निर्माण कराया जा रहा था। दोनों सामुदायों की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई. जिसकी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स

मुस्लिम समुदाय के लोगों के मुताबिक हिंदू समुदाय के लोगों ने दीवार को गिरा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी ने कई थानों से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को बुलाया। पीएससी को भी बुलाया गया और जवानों को गांव में तैनात कर दिया गया। उसके बाद फायर विभाग की गाड़ी भी मौके पर लाई गई. छतों से ईंट-पत्थर फेंकने के वीडियो भी सामने आ रहे हैं।

पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया

एसपी दक्षिण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पूर्व में मजिस्ट्रेट के आदेश पर निर्माण कार्य रुकवाया गया था। लेकिन हिंदू पक्ष के लोग यह कह रहे हैं कि यहां नमाज होती है। हिंदू पक्ष ने दीवार गिराई है, जिसके बाद 12 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों को छुड़वाने के लिए लोग धरने पर बैठ गए।

Leave a comment