Bareilly Road Accident: मातम में बदली जन्मदिन की खुशिया, सड़क हादसे में 3 दोस्तों की गई जान

Bareilly Road Accident:  मातम में बदली जन्मदिन की खुशिया, सड़क हादसे में 3 दोस्तों की गई जान

Bareilly Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जन्मदिन मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार डीसीएम से टकरा गई। जिससे हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार शाही के मोहल्ला हसनपुर निवासी ताजीम  नेहरू नगर के कामरान  और वलीनगर के सोनू और  जुनैद  मंगलवार को कार से बरेली आए थे। नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कामरान की जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद वे घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में सीबीगंज-मथुरापुर के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फोरलेन हाईवे पर एक कट से मुड़ते वक्त विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम ऑटो कार से टकरा गई।

जांच में जुटी पुलिस

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। ताजीम, कामरान और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

Leave a comment