Delhi News: '5 साल में ही स्कूल की इमारत जर्जर, मतलब भ्रष्टाचार और लापरवाही...', स्कूलों की हालत पर बोले आशीष सूद

Delhi News: '5 साल में ही स्कूल की इमारत जर्जर, मतलब भ्रष्टाचार और लापरवाही...', स्कूलों की हालत पर बोले आशीष सूद

Delhi News:दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री श्री रविंदर इंद्राज सिंह के साथ  उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र (AC-07) में  लाल स्कूल, शाहबाद डेयरी,  सेक्टर-28, रोहिणी में निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग तथा राजीव गांधी स्टेडियम, बवाना का  निरीक्षण किया।

शाहाबाद  स्थित लाल स्कूल का  निरीक्षण

निरीक्षण के प्रथम चरण में शिक्षा मंत्री ने लाल स्कूल, शाहाबाद  स्थित विद्यालय का  निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने अवगत कराया कि उक्त विद्यालय का निर्माण वर्ष 2020 में किया गया था, किंतु  भवन की अत्यंत जर्जर अवस्था को  देखते  हुए 2024 में इस स्कूल को खतरनाक घोषित  करना पड़ा। शिक्षा मंत्री को यह भी बताया गया कि इस स्कूल के  निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप कुछ ही वर्षों में यह जर्जर हालत में हो गया।  निरीक्षण के दौरान देखा गया की स्कूल में  कई स्थानों पर प्लास्टर टूटकर गिरा हुआ है साथ ही  फर्श जगह-जगह से उखड़ा हुआ था तथा कक्षाओं में खिड़कियां भी टूटी हालत में है।

सेक्टर -- 28, रोहिणी में बन रहे स्कूल के बारे में सूद ने पीडब्ल्यूडी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए और इसमें प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। सूद ने यह भी कहा कि यह कार्य अगले शैक्षणिक वर्ष से पहले-पहले पूर्ण हो जाना चाहिए ताकि आसपास के बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बवाना स्टेडियम के पास खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने बवाना स्टेडियम के पास लगभग 8 एकड़ खाली पड़ी भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह भूमि वर्तमान में किसी उपयोग में नहीं लाई जा रही है। इस संबंध में सूद ने शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस भूमि का समुचित सदुपयोग कर इसको विकसित  किया जाए। स्थानीय निवासियों के लिए यहां वॉकवे आदि का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही इस भूमि पर एक मल्टीपर्पज़ हॉल एवं एक हॉस्टल भी बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना  तैयार कर 15 दिनों के भीतर उनके कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।

निरीक्षण के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया की इस  क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं माननीय मंत्री रविंद्र इंद्रराज जी  लाल स्कूल, शाहबाद का पूर्व में भी कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। इस स्कूल से जुलाई माह में लगभग 5,000 बच्चों को रोहिणी के दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करना पड़ा, जो अपने आप में अत्यंत चिंताजनक और कष्टदायक स्थिति है। बच्चों को ढाई–तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर जाना पड़ता है, जिससे उनके आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है।

इस स्कूल को  भ्रष्टाचार का ताजमहल...

आशीष सूद ने यह भी कहा की मैं इस स्कूल को  भ्रष्टाचार का ताजमहल कहूँगा यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का स्मारक है। इसके कारण बच्चों को अपने ही क्षेत्र से दूर भेजना पड़ा, जो हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है। रविंद्र जी विधायक बनने से पहले भी इस विद्यालय की स्थिति को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय निवासियों को शीघ्रातिशीघ्र उनका यह विद्यालय पुनः उपलब्ध कराया जाए।

सूद ने यह भी कहा की यह स्कूल भ्रष्टाचार का स्मारक इसलिए है क्योंकि विद्यालय के ठीक पीछे 40–50 सालों से लोगों ने  मकान बना रखे  हैं। वहाँ कभी पानी की गुणवत्ता या ऐसी किसी समस्या की शिकायत नहीं आई, जिससे भवन के सरिए या सीमेंट को कोई नुकसान पहुँचा हो या इमारत जर्जर हुई हो।

शिक्षा क्रांति के नाम पर भ्रष्टाचार...

आशीष सूद ने आगे कहा की  स्थानीय निवासी, आरडब्ल्यूए एवं एसएमसी के सदस्यों ने भी यह  बताया है कि दशकों से लोग वहाँ रह रहे हैं और कभी भी फ्लोराइड कंटेंट या ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। यह स्पष्ट दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तथाकथित ‘शिक्षा क्रांति’ के नाम पर अंधाधुंध तरीके से यह भ्रष्टाचार का स्मारक खड़ा किया और गरीब बच्चों की शिक्षा का अधिकार छीन लिया। बच्चों को हो रही असुविधा, विशेषकर बोर्ड परीक्षाओं के समय इतनी दूर जाना, उन कामकाजी माता-पिता के बच्चों के लिए अत्यंत कठिन है जिनके दोनों अभिभावक नौकरी पर जाते हैं।

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा की आम आदमी पार्टी के इस भ्रष्टाचार के स्मारक की गहन जाँच कराई जाएगी, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और इस भवन को शीघ्रातिशीघ्र दुरुस्त कर नए सिरे से निर्मित कर यहाँ के बच्चों को पुनः सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। सूद ने शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दोनों स्कूलों को  CM Shree  की तर्ज पर बनाया जाए, जहाँ बच्चों को स्मार्ट लैब, लैंग्वेज लैब सहित सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। उन्होंने यह भी  कहा की  दिल्ली सरकार का लक्ष्य है दिल्ली  कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से मजबूत शिक्षा एवं खेल अवसंरचना उपलब्ध कराई जाए।

Leave a comment