
Maggi Business in Hills:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने पहाड़ी इलाकों में मैगी बेचकर अपनी दैनिक कमाई का खुलासा किया है। इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हैरान किया है, बल्कि कई यूजर्स तो अपनी नौकरी छोड़कर ऐसा बिजनेस शुरू करने की बात कर रहे है। वायरल वीडियो में बताया गया है कि कैसे पहाड़ों पर एक अस्थायी स्टॉल लगाकर मैगी बेचकर सिर्फ कुछ घंटों में हजारों रुपये की कमाई है।
मैगी का स्टॉल लगाकर कितनी कमाई?
जानकारी के अनुसार, ये वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर बादल ठाकुर का है, जिन्होंने खुद एक एक्सपेरिमेंट कर यह जानने की कोशिश की कि पहाड़ों में सिर्फ एक मैगी का स्टॉल लगाकर आखिर कितनी कमाई होती है। उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्होंने पहाड़ी पर्यटन स्थल पर मैगी का स्टॉल सेटअप किया। यहां आने वाले पर्यटक मैगी के शौकीन होते हैं, खासकर ठंडे मौसम में। उन्होंने प्लेन मैगी की कीमत 70 रुपये और चीज वाली मैगी की 100 रुपये रखी।
महज 4-5 घंटों में उन्होंने करीब 200 से 300 प्लेट्स मैगी बेच डालीं, जिससे कुल कमाई 21,000 रुपये की हुई। अगर इस हिसाब से महीने के 30 दिन काम किया जाए, तो मासिक कमाई 6 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। हालांकि, इसमें कच्चे माल, ट्रांसपोर्ट और अन्य खर्चों को घटाने के बाद शुद्ध मुनाफा लगभग 8 हजार रुपये प्रति दिन का रह सकता है।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
यह वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया, जहां यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा 'क्या मुझे अपनी जॉब छोड़ देनी चाहिए और पहाड़ों पर मैगी बेचनी शुरू कर दूं?' जबकि दूसरे ने कहा 'यह इतना आसान नहीं, -10 डिग्री ठंड में काम करना चुनौतीपूर्ण है।' कई लोगों ने इस बिजनेस को सराहा, लेकिन कुछ ने इसे सिर्फ एक प्रयोग बताते हुए वास्तविक चुनौतियों पर ध्यान दिलाया, जैसे मौसम की मार, पर्यटकों की अनियमितता और स्वास्थ्य संबंधी नियम।
Leave a comment