‘चाहे वह कोई भी हो, मैं उसे छोड़ूंगा नहीं’ सदन में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे सीएम योगी

‘चाहे वह कोई भी हो, मैं उसे छोड़ूंगा नहीं’ सदन में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे सीएम योगी

UP Assembly 2025: उत्तर प्रदेश के विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा किमुझे खुशी है कि सुरक्षा का माहौल हमने दिया है। उन्होंने कहा कि आपने क्या किया है क्या नहीं? उसका परिणाम जनता ने आपको दिया है। हमने क्या किया है क्या नहीं किया है ये जनता परिणाम दे रही है और आगे भी देगी।  

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की सोच बहुत अच्छी नहीं थी। आज, चाहे इस तरफ के लोग हों या उस तरफ के जब वे राज्य से बाहर जाते हैं, या राज्य के अंदर भी, तो आपको लोग ज़रूर यह कहते हुए सुनेंगे कि यहां सुरक्षा का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है, और आपने जो दूसरा पॉइंट बताया, अतिक्रमण करने की प्रवृत्ति मैं आपको इस बात का भरोसा दिलाता हूं, जो भी किसी स्मारक, किसी ऐतिहासिक जगह पर अतिक्रमण करेगा, चाहे वह कोई भी हो, मैं उसे छोड़ूंगा नहीं।

हर व्यक्ति के लिए सुरक्षा का माहौल जरूरी है- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अगर कोई माफिया जबरन रिहायशी जमीन या सरकारी जमीन पर कब्जा करके मॉल या जबरन वसूली का अड्डा बनाता है और वहां अनैतिक और अवैध गतिविधियां करता है, तो उनके खिलाफ बुलडोजर चलाया जाएगा। इसे कोई नहीं रोक सकता। हर व्यक्ति के लिए सुरक्षा का माहौल जरूरी है। आज हर कोई कह सकता है कि उत्तर प्रदेश में बेहतर सुरक्षा माहौल के कारण निवेश आ रहा है।

Leave a comment