देश में खुलेगी तीन नई एयरलाइंस, सरकार ने दी मंजूरी; अब यात्रियों के सामने होंगे कई विकल्प

देश में खुलेगी तीन नई एयरलाइंस, सरकार ने दी मंजूरी; अब यात्रियों के सामने होंगे कई विकल्प

Two News Airlines Introduces: भारतीय विमानन क्षेत्र में जल्द ही तीन नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2026 में इन दोनों एयरलाइंस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की शंख एयर भी फ्लाइट सेवा शुरू कर सकती है। शंख एयर के पास पहले से ही एनओसी मौजूद है।  इन तीनों एयरलाइंस के 2026 तक अपना कमर्शियल संचालन शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है है।

बता दें कि अल हिंद एयर को केरल के अलहिंद ग्रुप द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। हालांकि, फ्लाईएक्सप्रेस के प्रमोटर और संचालन विवरण अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इससे घरेलू हवाई यात्रा में नए विकल्प सामने आएंगे और कमर्शियल एविएशन सेक्टर में कॉम्पिटीशन बढ़ेगा।

फिलहाल दो कंपनियों का दबदबा

मौजूदा समय में भारतीय घरेलू हवाई बाजार के 90 फीसदी हिस्से पर इंडिगो और एयर इंडिया समूह का कब्जा है। इंडिगो की अकेले 65 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है, जिसे लेकर अक्सर बाजार में दो कंपनियों के दबदबे की चर्चा होती रही है। हाल ही में इंडिगो में हुए ऑपरेशनल दिक्कतों के बाद, दूसरे विकल्पों की जरूरत और बढ़ गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि मंत्रालय का लक्ष्य देश में ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाना है ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके और प्रतिस्पर्धा के जरिए यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।

हाल ही में आया था इंडिगो संकट

बता दें कि हाल ही में इंडिगो संकट दिसंबर 2025 में आया एक बड़ा परिचालन संकट था, जिसमें हज़ारों उड़ानें रद्द और लेट हुईं। जिससे लाखों यात्री फंस गए थे और भारी असुविधा हुई थी। जिसका कारण पायलटों की कमी, नए ड्यूटी नियमों का पालन, खराब योजना और तकनीकी समस्याएं थीं। जिसने एयरलाइन की साख को प्रभावित किया और इंडिगो के खिलाफ जांच बैठाई गई। 

Leave a comment