
Bihar News: बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया। सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री श्रेयसी सिंह और सांसद रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।
पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज केंद्र सरकार की खेल नीति को प्रभावी रूप देने के कारण बच्चियां बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर रही है और कुश्ती में भी अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कॉमनवेल्थ,ओलांपिंग, एशियन्स गेम्स सभो में बहुत ही अच्छा रहा। जिस उत्साह से बच्चे इसमें भाग ले रहे है इससे बच्चे और बच्चियां के प्रतिभा को नया अवसर मिलेगा ताकि वे और ऊंचाई प्राप्त करेंगे। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खेलो इंडिया व सांसद खेल महोत्सव जैसे पहल से खेल और छोटे-छोटे शहरों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा हैं। सांसद रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बास्केटबॉल खेल में गोल कर खेल का शुभारम्भ किया।
यह सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे और पाटलिपुत्र खेल परिसर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व विधानपरिषद के सदस्य नंदकिशोर यादव, कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता, पटना साहिब विधायक रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा, महापौर सीता साहू , उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे और प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
कई बड़े नेता हुए शामिल
सांसद खेल महोत्सव में युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, विधायक संजय गुप्ता, पटना साहिब विधायक रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा, महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी और अन्य खेल संगठनो के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Leave a comment