‘मैं अब राहुल के साथ ही रहूंगी’, सास-दामाद प्रेम कहानी में नया मोड़

‘मैं अब राहुल के साथ ही रहूंगी’, सास-दामाद प्रेम कहानी में नया मोड़

Aligarhयूपी के अलीगढ़ में चर्चित सास-दामाद प्रेम कहानी में नया मोड़ आया है। 6अप्रैल, 2025को अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे राहुल के साथ फरार हुई सास सपना ने 16अप्रैल को दादों थाने में सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही सपना ने कहा कि मैं अब राहुल के साथ ही रहूंगी। उसने साफ कहा कि अब पीछे कुछ नहीं, पति अपने बच्चों के साथ रहेगा, मैं राहुल के साथ।

सपना और राहुलने बताया कि  जो शादी से 10दिन पहले अलीगढ़ से कासगंज, बरेली, मुजफ्फरपुर होते हुए बिहार-नेपाल बॉर्डर तक पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस के सामने उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया। सपना ने बताया कि वह अपने पति जितेंद्र के शराब पीकर मारपीट करने और घरेलू अत्याचारों से तंग आ चुकी थी। उसने स्पष्ट कहा, "मैं अब राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं, पति अपने बच्चों को संभाले।

पति के आरोपों का सपना ने किया खंडन

जब मीडिया ने सपना से पूछा कि उनकी बेटी की शादी राहुल से तय थी, अब उसका क्या होगा, तो सपना ने कहा, "चलो कोई बात नहीं, चले गए तो चले गए। इसके साथ ही सपना ने अपने पति के आरोपों का खंडन किया। जिसमें पति ने सपना पर आरोप लगाया था कि वह 5लाख के गहने और 3.5लाख की नकदी लेकर भागी थी। इसको सपना खारिज करते हुए कि वह केवल एक मंगलसूत्र पहनकर गई थी और उसके पास सिर्फ 200 रुपये और एक मोबाइल था।

फिलहाल पुलिस ने दोनों का हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मडराक थाने में सपना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी और अब दोनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि पुलिस ने उन्हें बिहार-नेपाल बॉर्डर से पकड़ा, जबकि अन्य में दावा है कि उन्होंने खुद सरेंडर किया। पुलिस जल्द ही दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सकती है।

Leave a comment