UP News: करणी सेना की आज आगरा में 'स्वाभिमान रैली', अलर्ट मोड पर प्रशासन

UP News: करणी सेना की आज आगरा में 'स्वाभिमान रैली', अलर्ट मोड पर प्रशासन

UP News: यूपी के आगरा में आज करणी सेना की 'स्वाभिमान रैली' राणा सांगा जयंती के उपलक्ष्य में गढ़ी रामी, एतमादपुर में आयोजित करने वाली है। इस रैली में करणी सेना समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान का विरोध कर रही है। आयोजन में 80,000 से 3 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

इस रैल को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के पुखते इंतजाम किए हैं, जिसमें 8 कंपनी PAC, 1 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), और हजारों स्थानीय पुलिसकर्मी तैनात हैं। 1,200 हेलमेट और 1,000 डंडों का इंतजाम किया गया है।सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।1,300 संदिग्ध लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।पुलिस ने आयोजकों से शांतिपूर्ण आयोजन का आश्वासन लिया है, और सोशल मीडिया पर हिंसा की धमकी देने वालों को चेतावनी दी गई है।

सपा सांसद के बयान पर हुआ था बवाल

रैली का मुख्य उद्देश्य सपा सांसद रामजी लाल सुमन के उस बयान का विरोध है, जिसमें उन्होंने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को "गद्दार" कहा और बाबर को भारत लाने का जिम्मेदार ठहराया। इस बयान के बाद करणी सेना ने 26 मार्च को सांसद के आवास पर हमला किया था, जिसमें तोड़फोड़ और पुलिस के साथ झड़प हुई थी।

अलर्ट मोड में पुलिस

बीते शुक्रवार रात से लोग आगरा पहुंच रहे हैं, और 50,000 वर्ग मीटर के खेत को सभा स्थल में बदला गया है।बताया जा रहा था कि करणी सेना ने पहले रैली स्थगित करने की बात कही थी, लेकिन बाद में ओकेंद्र राणा ने वीडियो जारी कर इसे फिर से आयोजित करने की घोषणा की।पुलिस ने सख्ती से कहा है कि किसी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यह रैली संवेदनशील मानी जा रही है, और प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरी तरह अलर्ट है।

Leave a comment