
Sunil Grover: गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर की लोकप्रियता आज भी लोगों के बीच बनी हुई है। वही कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों में खूब नाम कमाया था। हालांकि वह इस शो का हिस्सा नहीं है लेकिन लोगों द्वारा आज भी उन्हें खूब याद किया जाता है। ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि सुनील ग्रोवर के फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। हाल ही में कॉमेडियन ने कपिल शर्मा शो में वापसी करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
बता देगी सुनील ग्रोवर इन दिनों 5G की सीरीज यूनाइटेड कच्चे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके साथ ही वह इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं।ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर से कपिल के शो में फिर से काम करने को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मैं व्यस्त हूं। जो भी मैं कर रहा हूं और वह भी। मैं अभी अच्छा कर रहा हूं और वह भी। इसके आगे सुनील ने कहा कि मैंने non-fiction काम को बहुत एंजॉय किया है, अब मैं फिक्शन को एंजॉय कर रहा हूं। इसके अलावा अभी मेरा कोई और प्लान नहीं है।
वही इससे पहले दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर ने कपिल सॉन्ग फिर से काम करने को लेकर कहा था कि अभी कोई योजना नहीं है। हम दोनों ही व्यस्त है। सीरीज यूनाइटेड कच्चे के अलावा दर्शक सुनील को शाहरुख खान के साथ जवानमें भी देखेंगे। इस फिल्म को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस फिल्म को लेकर निश्चिंत हूं।'
Leave a comment