Union Budget 2024 Live Update : नई टैक्स व्यवस्था में बड़ा ऐलान, देखें अब क्या हैं नई टैक्स दरें

Union Budget 2024 Live Update :  नई टैक्स व्यवस्था में बड़ा ऐलान, देखें अब क्या हैं नई टैक्स दरें

Union Budget 2024 Live Update: तीसरी बार सरकार बनाने के बाद आज मोदी सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। आज मंगलवार 23जुलाई 2024वित्त मंत्री निर्मला मोदी 3.0का पहला आम बजट पेश करेंगी। इस बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। पूरे देश को इंतजार है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे उनके लिए कौन-कौन सी योजनाएं निकलेगी।

नये इनकम टैक्स रिजीम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर स्लैब में बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है। इस व्यवस्था में तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 से 7 लाख तक की कमाई पर 5 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा। 7 से 10 लाख की आय होने पर 10 फीसदी की दर से आय कर लगेगा। 10 से 12 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 15 फीसदी की दर से आयकर लगेगा। 12 से 15 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 20 फीसदी आयकर लगेगा। 15 लाख से ज्यादा के टैक्सेबल आय पर 30 फीसदी की दर से आयकर लगेगा।

कैंसर की दवाएं और मोबाइल फोन्स होंगे सस्ते

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कैंसर कि दवाएं इससे सस्ती हो जाएंगी। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर भी टैक्स घटाने की घोषणा की है। इसके अलावा सोलर पैनल और सोलर सेल भी सस्ते होंगे। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना सस्ता पड़ेगा।

बजट में बिहार और आंध्र के लिए विशेष प्रावधान

बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है। बिहार में 21 हजार करोड़ रुपये के पावर प्लांट की भी घोषणा की गयी है। इसके अलावा बिहार को आर्थिक मदद मिलेगी। आंध्र प्रदेश को करीब 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज मिलेगा।

रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ शानदार बनी हुई है। भारत की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है, 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों जैसे अहम वर्गों पर फोकस करने की कोशिश की जा रही है। रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर लगातार फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का बजट है।

आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में मदद करेगा बजट- प्रह्लाद जोशी

बजट पेश होने से पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये बजट देश की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

गृह मंत्री अमित शाह बजट सत्र में भाग लेने संसद भवन पहुंचे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से थोड़ी ही देर बाद लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट सत्र में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद भवन पहुंच गए हैं।

बजट से पहले शेयर बाजार में दिखा भारी उछाल

बजट पेश होने से पहले मंगलवार को सेंसेक्स 236 अंक की मजबूती के साथ 80738.54 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का भी निफ्टी भी 51 अंक की बढ़त के साथ 24,560.30 के लेवल पर दिखा।

Leave a comment