ट्रंप का टैरिफ बनेगा तीसरे विश्वयुद्ध की वजह! UN ने की भविष्यवाणी

ट्रंप का टैरिफ बनेगा तीसरे विश्वयुद्ध की वजह! UN ने की भविष्यवाणी

UN on US President Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है जिसके बाद ही से अब दुनियाभर में मंदी का खतरा मंडराने लगा है। दुनिया पर छाई मंदी की तमाम आशंकाओं के बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि दुनिया को मंदी की मार नहीं झेलनी होगी क्योंकि इसके दुष्परिणाम से सिर्फ और सिर्फ गरीब ही प्रभावित होंगे। मुझे लगता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के बाद दुनिया को मंदी का सामना नहीं करना पड़ेगा।'
 
क्या बोले गुटेरेस?
राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'ट्रेड वॉर बहुत नुकसानदायक है। इस ट्रेड वॉर में कोई नहीं जीतता बल्कि सभी हारते हैं। मेरी चिंता सबसे कमजोर विकासशील देशों को लेकर है क्योंकि इसका सबसे ज्यादा बुरा असर इन्हीं पर पड़ने वाला है।' इस बीच यूएनसीटीएडी की महासचिव रेबेका ग्रिनस्पैन ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। यूएनसीटीएडी की महासचिव रेबेका ग्रिनस्पैन ने कहा, 'मौजूदा स्थितियों और समस्याओं के मद्देनजर वैश्विक व्यापार नियमों को बदलना ही चाहिए। इन बदलावों के साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनकी वजह से दुनिया के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों की रक्षा हो और वो विकास के मार्ग के लिए उपयोगी साबित हों। ये समय तनाव बढ़ाने का नहीं है बल्कि दुनिया के एकजुट होने का है।'
 
अहम ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है जो बुधवार, नौ अप्रैल से प्रभावी होगी। इसके साथ ही चीन ने भी अमेरिका के ऊपर तगड़ा टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर अभी और गहरी हो सकती है। 
 

Leave a comment