खारकीव हमले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान, बोले- रूस का लक्ष्य सबकुछ तबाह करना है

खारकीव हमले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान, बोले- रूस का लक्ष्य सबकुछ तबाह करना है

Kharkiv Attacks: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस द्वारा खारकीव और अन्य शहरों पर हाल के हमलों को लेकर कड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, "रूस का लक्ष्य जीवन को पूरी तरह तबाह करना है। ग्यारह साल से अधिक समय से चल रहे इस युद्ध में रूस ने हमारी धरती पर सिर्फ़ विनाश और मौत लाई है।" यह बयान रूस द्वारा 6 जून को यूक्रेन के कई शहरों पर किए गए बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद आया है, जिसमें खारकीव शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ।
 
हमले की भयावहता
रूस ने 6 जून को यूक्रेन के कई शहरों जिसमें कीव, ल्विव, चेर्निहिव, सुमी, पोल्टावा, और खारकीव शामिल हैं। पर 452 ड्रोन और 45 मिसाइलों से हमला किया। इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन अग्निशामक और दो नागरिक शामिल हैं। जबकि 80 लोग घायल हुए। खारकीव में रूसी ड्रोन ने एक ट्रॉलीबस डिपो को नष्ट कर दिया और आसपास की आवासीय इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया। यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने 87 ड्रोन और सात मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया। लेकिन नुकसान को पूरी तरह रोकना संभव नहीं हुआ।
 
जेलेंस्की का सख्त रुख
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की रणनीति को नागरिक जीवन को नष्ट करने की साजिश बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि "रूस अपनी रणनीति नहीं बदलेगा जब तक उस पर पर्याप्त दबाव न डाला जाए। प्रतिबंधों में ढील या दबाव कम करने की बात भी मॉस्को को प्रोत्साहन देती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और सख्त कदम उठाने की अपील की। जेलेंस्की ने यह भी बताया कि यूक्रेन ने रूस के सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की है। जिसमें रूस के पांच एयरबेस पर ड्रोन हमले शामिल हैं जिनमें 40 से अधिक सैन्य विमान नष्ट किए गए।
 
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के हमलों को यूक्रेन के पिछले हमलों का जवाब बताया, जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मॉस्को को कीव के हमलों का जवाब देना ही होगा। रूस ने दावा किया कि उसके हमले लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे हैं। लेकिन यूक्रेन ने इसे नागरिक ठिकानों पर हमला कहा दिया।
 
जेलेंस्की ने हाल ही में इस्तांबुल में शांति वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा की थी। लेकिन रूस के ताजा हमलों ने इस प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रूस ने यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडरवेब को अपने हमलों का कारण बताया। जिसमें यूक्रेन ने रूस के सैन्य संसाधनों को कमजोर करने की कोशिश की थी।

Leave a comment