तमिलनाडु के मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा फेरबदल, एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि बने डिप्टी सीएम

तमिलनाडु के मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा फेरबदल, एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि बने डिप्टी सीएम

Deputy CM, Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल से उदयनिधि को डिप्टी सीएम नामित करने की सिफारिश की थी। इसी के साथ शनिवार को राज्य की द्रमुक सरकार ने मंत्रिमंडल में और भी कई बड़े फेरबदल किए हैं।

वी. सेंथिल बालाजी, डॉ. गोवी.चेझियान और आर राजेंद्रन, थिरु एसएम नासर को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश की गई है। वहीं अब राज्यपाल ने इन सभी सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। 29 सितंबर को मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3.30 बजे राजभवन, चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।

इन मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाया गया

इन सभी मंत्रियों के मंत्रिमंडल में शामिल होने की सिफारिश के अलावा स्टालिन ने कुछ मंत्रियों को उनके पद से हटाने की भी मांग की है। दूध और डेयरी विकास मंत्री टी. मानो थंगराज, अल्पसंख्यक कल्याण और गैर-निवासी तमिल कल्याण मंत्री के. एस. मस्थान और पर्यटन मंत्री के. रामचंद्रन को मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की इस सिफारिश को भी मंजूरी दे दी है।

पहसे से ही थी मंत्रिमंडल में फेरलबल की संभावना

आपको बता दें, तमिलनाडु के मंत्रिमंडल में फेरलबल की अटकलें काफी समय से तूल पकड़ रही थी। बीते मंगलवार को सीएम स्टालिन ने भी इस बात का संकेत दिया था कि उदयनिधि स्टालिन को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसी के साथ प्रदेश के मंत्री था मो अनबरसन ने गुरुवार को ही कहा था कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को अगले 7 से 10 दिनों के भीतर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया जा सकता है।

Leave a comment