गुरुग्राम में दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी, दिल्ली–हरियाणा यात्रियों को जाम से मिलेगी राहत

गुरुग्राम में दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी, दिल्ली–हरियाणा यात्रियों को जाम से मिलेगी राहत

Gurugram Metro Corridor: दिल्ली से रोजाना हरियाणा आने-जाने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुग्राम में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होने जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) ने गुरुग्राम में दो नए मेट्रो कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन दोनों कॉरिडोर के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को हरी झंडी मिल गई है।
 
दो मेट्रो कॉरिडोर का होगा विस्तार
 
पहला प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक बनाया जाएगा। यह करीब 17 किलोमीटर लंबा होगा। इस रूट पर सुभाष चौक, राजीव चौक और सोहना चौक जैसे अहम इलाकों से मेट्रो गुजरेगी। ये वे क्षेत्र हैं जहां अक्सर भारी ट्रैफिक जाम रहता है। इस कॉरिडोर से घनी आबादी वाले इलाकों को सीधा मेट्रो कनेक्शन मिलेगा, जिससे रोज़ाना सफर करने वाले लोगों का समय बचेगा।
 
दूसरा मेट्रो कॉरिडोर 13.6 किलोमीटर लंबा होगा। ये गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन होते हुए सेक्टर 5 से जोड़ेगा। इस रूट का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम में ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। इस कॉरिडोर से कई बड़ी रिहायशी सोसायटी और कमर्शियल सेंटर सीधे मेट्रो से जुड़ेंगे।
 
डीपीआर किया जाएगा तैयार
 
इन दोनों मेट्रो परियोजनाओं को लागू करने से पहले ट्रैफिक और यात्री आवाजाही का अध्ययन किया जाएगा। HMRTC आने वाले 6 महीनों में ट्रैफिक स्टडी शुरू करेगा। इसमें यात्रियों की संभावित संख्या, ट्रैफिक का दबाव और रूट की जरूरतों का आकलन किया जाएगा, ताकि परियोजना को अंतिम रूप दिया जा सके।
 
डीपीआर तैयार करने के लिए HMRTC ने टेंडर मांगे थे, जिसमें रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) इकलौती बोलीदाता के रूप में सामने आई। हाईलेवल बोर्ड की मंजूरी के बाद RITES को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों कॉरिडोर की डीपीआर तैयार करने के लिए RITES को 1.41 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और काम 6 महीने में पूरा करना होगा।
 
सफर होगा आसान
 
मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने के लिए कई इंटरचेंज स्टेशन भी बनाए जाएंगे। भोंडसी–रेलवे स्टेशन रूट को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो और दिल्ली मेट्रो से जोड़ा जाएगा, जबकि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड–सेक्टर 5 कॉरिडोर के लिए मिलेनियम सिटी सेंटर और सेक्टर 5 में इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इससे यात्रियों को बेहतर और आसान कनेक्टिविटी मिलेगी।

Leave a comment