Good News: अब यूजर्स को कमाई का मौका देगा Twitter, रेवेन्यू बांटेगी कंपनी

Good News: अब यूजर्स को कमाई का मौका देगा Twitter, रेवेन्यू बांटेगी कंपनी

Twitter: एलन मस्क के हाथों में जाते ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में आये दिन नए-नए बदलाव हो रहे हैं। अब  कंपनी ने अपने यूजर्स को पैसा कमाने का मौका दिया है। जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क विज्ञापन से होने वाली कमाई को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझा करेगी। खुद मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

ट्वीट में क्या बोले मस्क

एलन मस्क ने कमाई की हिस्सेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आज से, ट्विटर क्रिएटर्स के साथ उनके रिप्लाई थ्रेड्स में दिखाई देने वाले विज्ञापनों के लिए एड रेवेन्यू शेयर करेगा। मस्क ने भले ही कमाई का रास्ता खोल दिया है लेकिन उसकी कंटेंट पॉलिसी को लेकर यूजर्स जरूर परेशान हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया था कि अब ट्विटर इस्तेमाल करते हुए विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे। अधिकतर यूजर्स ट्विटर यूज करते हुए ऐड देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते। ऐसे में ट्विटर एलन का ये बड़ा ऐलान था।
 
दरअसल, मस्क ने हाल ही में "ट्विटर ब्लू" सब्सक्रिप्शन को शुरू किया है। मस्क ने कंपनी खरीदते ही जाहिर कर दिया था कि ट्विटर अकेले विज्ञापन के भरोसे नहीं रह सकता। जिसके बाद कंपनी ने पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू किया। 

Leave a comment