अब ट्विट में कर सकेंगे एडिट, लेकिन भारत को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

अब ट्विट में कर सकेंगे एडिट, लेकिन भारत को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

नई दिल्ली: ट्विटर को लेकर यूजर्स के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। अब ट्विटर में एडिटिंग बटन आ रहा है। यूजर्स की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए, ट्विटर ने एडिट बटनकी टेस्ट करना शुरु कर दिया है। हालांकि अभी ये फीचरकेवल वेरिफाईड लोगों के ट्वीट को एडिट करने की मंजूरी मिलेगी।लेकिन जल्द ही ये फीचर सबके लिए शुरू होगा।

आपको बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ट्वीट करके बताया है कि, ‘अगर आप एडिटेड ट्वीट देख रहे हैं, क्योंकि हम एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहे हैं।’ अब हम फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ट्वीट करने के बाद भी उसे एडिट कर सकेंगे। लेकिन इसमें एक शर्त ये भी है कि ये केवल आधे घंटे के अंदर ही हमको करना होगा। अभी ये फीचर केवल व्यूल टिक लोगों को ही मिल पाएंगा।

क्या पुराने ट्वीट्स को भी एडिट किया जा सकता है?

नहीं, ट्विटर आपको पुराने ट्वीट्स एडिट करने की इजाजत नहीं देगा। नया फीचर आने के बाद आप किसी ट्वीट के पोस्ट होने के 30 मिनट बाद तक ही उसे एडिट कर पाएंगे। हमें ये ट्वीट् एक आइकन, टाइम स्टैम्प और लेबल के साथ आपको दिखाई देंगे।

किन यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

ट्विटर अब किसी भी ट्वीट को पोस्ट करने के बाद उसे एडिट करने का ऑप्शन देगा। इस महीने के अंत तक यह फीचर सबसे पहले चुनिंदा ‘प्रीमियम ट्विटर ब्लू’ अकाउंट्स के लिए शुरू किया जाएगा। इसके लिए ट्विटर ब्लू यूजर्स को हर महीने 4.99 डॉलर चुकाने पड़ेंगे। फिलहाल एडिट का ऑप्शन अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स तक सीमित रहेगा।भारत के लोगों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 

 

Leave a comment