Twitter Down : ठप पड़ा Twitter, लॉगिंग करने में यूजर्स को हुई परेशानी

Twitter Down : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स को उस वक़्त दिक्कत का सामना करना पड़ा, जब साइट गुरुवार सुबह डाउन पड़ गई। यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए ट्विटर के डाउन होने के जानकारी दे रहे हैं। एक महीने में ये दूसरी बार है जब ट्विटर ठप हो गया हो। इससे पहले 11 दिसंबर की शाम को ट्विटर में दिक्कते आने लगी थीं।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट downdetector.Com के मुताबिक, बुधवार लगभग शाम 7 :00 बजे के बाद से ट्विटर पर यूजर्स को परेशानी हो रही है। क्योंकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के नोटिफिकेशन सही से काम नहीं कर रहे। यूजर्स जैसे ही लॉगिंग कर रहे हैं तो उनकी स्क्रीन पर रिफ्रेश या लॉगआउट करने के साथ "कुछ गलत हो गया हैं, चिंता न करें ये आपकी गलती नहीं, पुनः प्रयास करें।"
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 6:05 के आस-पास 10 हज़ार से ज्यादा लोगों को ट्विटर लॉगिंग करने में मुश्किलें हो रही हैं। डाउनडिटेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, उपयोगकर्ता रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि ट्विटर पर शाम 7:13 ईएसटी से समस्या हो रही है।
महीने में दूसरी बार ठप पड़ा Twitter
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दुनियाभर के लोग मौजूद हैं। दिसंबर महीने में ये दूसरी बार है जब ट्विटर पर यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा हो। 11 दिसंबर की शाम को भी ट्विटर में दिक्कते आने लगी थीं। आपको बता दें कि दो महीने पहले ही टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की डील के साथ ट्विटर पर अधिग्रहण किया था।
क्या है Downdetector?
डाउनडिटेक्टर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर में अनगिनत वेबसाइटों को ट्रैक करता है। जो ये बताता है कि कोई वेबसाइट काम कर रही है या नहीं।
Leave a comment