
Twitter Down: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) यूजर्स को एक बार फिर दिक्कतों का सामने करना पड़ा। 9 फरवरी को तड़के सुबह लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्विटर के डाउन होने की शिकायत करने लगे। इसके साथ ही यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लॉगिंग करने में भी काफी दिक्कत हुई। हालांकि कुछ देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात से ही ट्विटर पर लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसमें ट्वीट करने, डायरेक्ट मैसेज भेजने या प्लेटफॉर्म पर नए अकाउंट्स को फॉलो करने में मुश्किल हुई। नए ट्वीट पोस्ट करने का प्रयास करने वाले कुछ उपयोगकर्ताओं को एक पॉप-अप मिला, जिसमें लिखा था, "आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं।"
इस बीच अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं को एक पॉप-अप प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, "हमें खेद है, हम आपका ट्वीट भेजने में सक्षम नहीं थे।" ट्विटर उपयोगकर्ता जो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अन्य खातों को फॉलो करने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था, "सीमा पूरी हो गई है। आप इस समय अधिक लोगों को फॉलो करने में असमर्थ हैं।"
गौरतलब है कि जब से एलन मस्क ने ट्विटर को अपने हाथों में लिया है तब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। जानकारों का मानना है कि जब से मस्क ने ट्विटर से कर्मचारियों की छटनी की है तब से साइट में दिक्कतें आने लगी हैं। क्योंकि जिन लोगों के हाथों में इसकी कमान थी उन्हें निकाल दिया गया है।
Leave a comment