TV REMAKES: अनुपमा, इमली जैसे आपके पसंदीदा टीवी सीरियल इन साउथ टीवी शो के साथ खाते है मेल,जानकर हो जाएंगे हैरान

TV REMAKES: अनुपमा, इमली जैसे आपके पसंदीदा टीवी सीरियल इन साउथ टीवी शो के साथ खाते है मेल,जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: अब बॉलीवुड के साथ टीवी इंडस्ट्री कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बात दें कि बॉलीवुड की तरह   टीवी सीरियल्स के भी रीमेक किए जा रहे है। 'अनुपमा' से लेकर 'इमली' तक इस समय कई शो धूम मचा रहे हैं, सीरियल्स के मेकर्स बार्क टीआरपी लिस्ट में शामिल होने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जो आपके आज पसंदीदा शो है वो किसी न किसी शो के रीमेक है। इन टेलीविजन सीरियल्स में कहानी से लेकर इनके किरदारों तक, सब किसी न किसी क्षेत्रीय शो से कॉपी किए गए हैं। आज हम आपको  उनसीरियल शो के बारें में बताएंगे जिन्हें रीमेक किया गया है।

अनुपमा, श्रीमोई

रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा स्टारर यह पॉपुलर डेली सोप, जिस दिन से प्रसारित हुआ है उसी दिन से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। 'अनुपमा' की कहानी दिखाता यह शो बंगाली सीरियल 'श्रीमोई' का रीमेक है। इस बंगाली सीरियल में  इंद्रानी हाल्दर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

गुम है किसी के प्यार में, कुसुम डोला

अनुपमा के साथ ही स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला दूसरा शो 'गुम है किसी के प्यार में' भी टीआरपी की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहता है। लव ट्राएंगल को दिखाता यह शो बंगाली सीरियल 'कुसुम डोला' का रीमेक है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है, इच्चे नोडे

बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस शो में, समय-समय पर किरदारों में बदलाव जरूर हुए हैं, लेकिन लोगों से इसकी कनेक्टिविटी नहीं टूटी। यह शो भी टीआरपी के मामले में किसी से पीछे नहीं है। इस समय चल रहा इसका अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी वाला सीजन बंगाली सीरियल 'इच्चे नोडे' का रीमेक है।

इमली, इश्टि कुटुम

पिछले कई हफ्तों से स्टार प्लस के 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' की तरह ही इसका शो 'इमली' भी टीआरपी में टॉप 5 पर बना हुआ है। चुलबुली इमली की कहानी दिखाता यह सीरियल बंगाली शो 'इश्टि कुटुम' का रीमेक है।

पवित्र रिश्ता, तिरुमति सेल्वम

एकता कपूर के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' ने टीवी की दुनिया में खूब धमाल किया था। इस शो से ही बॉलीवुड को सुशांत सिंह जैसा सितारा मिला था। अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर यह शो तेलुगू शो 'तिरुमति सेल्वम' का रीमेक है।

पंड्या स्टोर, पांडियन स्टोर

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो 'पंड्या स्टोर' आज के समय में परिवार के साथ एकजुट होकर रहना बखूबी सिखाता है। 'पंड्या स्टोर' तमिल सीरियल 'पांडियन स्टोर' का रीमेक है।

Leave a comment