
निया शर्मा एक ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं। आज वो टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस हैं।अभिनेत्री ने सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’से हर घर में पहचान बनाई थी। आज वह टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस बन चुकी हैं। उनके फैंस उन्हें एक्टिंग करते देखना पसंद करते हैं। यह उनकी लोकप्रियता का ही कमाल है कि अब एक्ट्रेस जल्द ही बड़े पर्दे पर भी दस्तक देने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं ,जिससे उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पता चला है। दरअसल, निया शर्मा जल्द ही साउथ फिल्म में डेब्यू करने जा रहीं हैं।
निया शर्मा ने शेयर किया पोस्ट
एक्ट्रेस ने साई पवन बसामेती के निर्देशन में बनने वाली फिल्म के लिए हाल ही में एक गाने की शूटिंग पूरी की है। हालांकि, गाने और फिल्म के टाइटल को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। निया को मशहूर कोरियोग्राफर राजू सुंदरम ने डांस स्टेप्स सिखाए हैं।शूट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'कभी-कभी यह सिर्फ एक शूट नहीं होता।यह एक पूरा अनुभव होता है। पवन बसामेती के साथ काम करके मजा आया। इस अवसर के लिए धन्यवाद। साउथ से मेरा पहला प्रोजेक्ट। @makeupbyastha @hairbyrajabali आप दोनों को दिल से शुक्रिया।'
इस शो से की थी करियर की शुरूआत
बताते चलें, निया शर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट स्टार हैं। एक्ट्रेस ने 2010 में 'काली-एक अग्नीपरीक्षा' शो से एक्टिंग क्षेत्र में कदम रखा था।इसके बाद एक हजारों में मेरी बहना है शो किया । इस शो के बाद निया शर्मा ने अपना इतना ऊंचा मुकाम बना लिया कि फिर पीछे मुड़ कर नहीं । अब उनके इस स्टारडम में और चार चांद लग गए हैं।
Leave a comment