संघर्ष के दिनों को याद कर छलका अर्चना गौतम का दर्द, इस तरह किया था रिजेक्शन का सामना

संघर्ष के दिनों को याद कर छलका अर्चना गौतम का दर्द, इस तरह किया था रिजेक्शन का सामना

बिग बॉस 16 के घर में नजर आने वाली अर्चना गौतम को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अर्चना गौतम ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अनपढ़ गवार कहकर जलील किया जाता था। लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे। भले ही वो आज ऊंचे मुकाम पर पहुंच गई हैं लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें खूब सुनना पड़ा था।

बता दे कि बिग बॉस शो के दौरान अर्चना गौतम को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम तीसरी रनरअप रही थी। अर्चना गौतम् ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्हें अंग्रेजी न आने की वजह से तानों का सामना करना पड़ता था। लोगों उन्हें अनपढ़ गंवार बोलते थे उन्हें कई बार इलेक्शन का सामना करना पड़ा।मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान अर्चना गौतम ने बताया कि मुंबई आने के बाद उन्हें अंग्रेजी न आने की वजह से रिजेक्शन का सामना कई बार करना पड़ा। जब मैं लोगों से मिलने के लिए जाती थी तो वह मुझसे अंग्रेजी में बात करते थे और मैं अंग्रेजी नहीं बोल पाती थी। जिसकी वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा अर्चना ने आगे बताया कि अब उन्होंने खुद में काफी सुधार कर दिया है अब मैं बेसिक चीजें जानती समझती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैने खुद को तैयार कर लिया है, लेकिन उस वक्त लोग मुझे खराब नजर से देखते थेऔर मुझे अनपढ़ गंवार समझते थे। जिनके पास में काम मांगने के लिए जाती वह मुझे साफ मना तो नहीं करते, रिजेक्शन की कोई बात मेरे सामने नहीं करते। लेकिन बोलते कि बाद में पता चल जाएगा औरत समझ जाती।

Leave a comment